खबरें

विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   King Today News को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425
Breaking News
Loading...

बैतूल कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस अब ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर वहां की समस्याओं का समाधान खोजेंगे। प्रतिनिधि सुनील उदासी

 


कलेक्टर करेंगे गांवों में रात्रि विश्राम
चौपाल में होगा ग्रामीण समस्याओं का समाधान
बैतूल, 
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस अब ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर वहां की समस्याओं का समाधान खोजेंगे। इसके लिए रात्रि विश्राम वाले गांवों में बाकायदा ग्राम चौपाल का आयोजन होगा। कलेक्टर प्रति माह एक गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 
अनलॉक के बाद सोमवार को आयोजित पहली समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होंने रात्रि विश्राम की आगामी रणनीति अधिकारियों से साझा की। कलेक्टर ने बताया कि 15 दिवस पूर्व रात्रि विश्राम वाले गांव की सूचना सभी विभागों के अधिकारियों को दे दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे संबंधित गांव एवं आसपास के क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर लें कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ मिल रहा है। यदि कोई पात्र हितग्राही वंचित है तो उसके इस अवधि में लाभान्वित करने की कार्रवाई कर ली जावे। यथासंभव इन ग्रामों के ग्रामीणों की समस्याओं का भी इस दौरान निराकरण कर लिया जाए। जिन ग्रामीण समस्याओं का अधिकारियों द्वारा समाधान नहीं किया जा सकेगा, उनको रात्रि विश्राम वाले दिन आयोजित ग्राम चौपाल में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा एवं यथोचित निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर सहित प्रमुख अधिकारी भी इस दिन चिन्हित गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे।