खबरें

विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   King Today News को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425
Breaking News
Loading...

अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें ! और भी दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश --- कमिश्नर श्री श्रीवास्तव

 

 *जल जीवन मिशन के कार्यों का मौका निरीक्षण एवं थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन कराया जाए* 

 कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने बैतूल जिले के फ्लोराइड प्रभावित ग्रामों में डिफ्लोराइड प्लांट शीघ्र लगाने के दिए निर्देश

संभाग के तीनों जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई


जारी रखें। इस कार्य में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई  सुनिश्चित कराई जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के जिला आबकारी  अधिकारी को दिए।

   कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने शनिवार 27 मार्च को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आबकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की राजस्व वसूली सहित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जहरीली शराब के सेवन से प्रदेश के जिलों में मृत्यु होने की घटना सामने आई है। जहरीली शराब के सेवन से संभाग के तीनों जिले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। जहरीली शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के स्त्रोतों की जड़ों पर जाकर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा बैतूल जिले के आदिवासी अंचलों में भी निर्धारित छूट के अनुरूप ही मदिरा का निर्माण हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने आबकारी दल को पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर सघन चेकिंग कार्य करने के निर्देश दिए। 

   

 *नल जल योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन हो* 


कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत नल जल योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जाए । कोई भी नल जल योजना बंद ना हो यह सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने बैतूल जिले के फ्लोराइड प्रभावित ग्रामों में पेयजल हेतु डिफ्लोराइड प्लांट लगाने की कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में उच्च गुणवत्ता के उपकरणों का उपयोग हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यां.विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यों का लगातार मौका निरीक्षण करने एवं थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरदा  को जल जीवन मिशन अंतर्गत हरदा जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप  कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। 


 *दुर्गम इलाकों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें* 


कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए संभाग के  तीनों जिले ,विशेषकर बैतूल जिले के दुर्गम इलाकों में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं । उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।   कमिश्नर ने 15 वे वित्त आयोग की राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी भवनों में जलापूर्ति के कार्य में गति लाने  के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ,संयुक्त आयुक्त जी सी दोहर सहित उक्त विभागों के सभी संभागीय एवं जिला अधिकारी मौजूद रहे।