खबरें

विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   King Today News को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425
Breaking News
Loading...

मुलताई पुलिस ने की दोहरे हत्याकांड का खुलासा बेटा प्रेमी निकले कातिल

 





थाना मुलताई क्षेत्रान्तर्गत , ग्राम कामथ के दोहरे हत्याकांड का खुलासा 03 आरोपी गिरफ्तार दिनाँक 15 मार्च 2021 को थाना मुलताई मे कामथ मे हूये दोहरे अधे कत्ल का खुलासा करने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नगता सोधिया के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी । टीम में थाना प्रभारी मुलताई श्री सुरेश सोलकी थाना प्रभारी आमला श्री सुनिल लादा थाना प्रभारी बोरदेही श्री प्रवीण कुमरे एव मुलताई थाना स्टाफ शामिल रहे टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी कर दिनांक 23 मार्च को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनोंक 15/03/21 को थाना मुलताई मे सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम कामथ मुलताई में एक मकान में मृतिका जसवंतीबाई एवं एक नाबालिग बच्ची की लाश पड़ी है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर मर्ग जाँच प्रारभ की गयी जाँच के दौरान पाया गया कि मृतिका जसवंतीबाई एव उसकी नातिन ।। साल की पलंग पेटी पर खून से लतपथ मृत अवस्था में फारेस्ट कालोनी के मकान मे पडे हुये पाये गये दोनो मृतिकाओ को सिर में गंभीर चोट होने से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूत धारा 302 के तहत अपराध पंजीबत कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान संपूर्ण तथ्यो की जाँच पर पाया गया कि मृतिका का लडका रवि पवार तथा उसका मामा ससुर दिलिप पाटील एंव कलारी में काम करने वाला मवन सेन तीनो ने मिलकर अपराधिक षडयंत्र के तहत दिनांक 14-15 मार्च की मध्यरात्रि में घातक हथियार से वार कर हत्या कारित की गयी । आरोपीयो द्वारा हत्या करने का कारण बताया गया कि रवि पिछले चार माह से कोई काम नही कर रहा था उसकी माँ मृतिका जसवंती द्वारा खर्चा देने से मना कर दिया गया था एवं घटना दिनाँक से चार दिन पूर्व रवि उसकी पलि एवं ढाई माह के बच्चे को माँ द्वारा घर से बाहर निकाल दिया गया था । इसी बात से नाराज होकर रवि ने उसके मामा ससुर दिलिप को यह बात बतायी तो उसको भी अपनी भाजी की परेशानी देखी नही गयी । दूसरी ओर मृतिका कलारी के आफिस में पिछले पांच साल से खाना बनाने का काम कर रही थी इसी दौरान उसकी कलारी में काम करने वाले मदन सेन से काफी करीबी संबंध हो गये थे । वह बार - बार फोन लगाकर मदन को परेशान करती थी और अनुचित दबाव बनाती थी । इसी बात को लेकर मदन काफी तग हो गया था परिवारिक कलह होने लगे थे । इन्ही बालो को लेकर तीनो ने एक राय होकर योजना बन तरीके से दिनाँक 14-15 मार्च की रात में हथोडी एव मुसल से मृतिका जसवंतीबाई एव नाबालिक नातिन को सोते समय सिर में वार कर हत्या कर दी एव नातिन का मोबाईल एव मृतिका का मंगलसुत्र पायल भी निकालकर ले गये । जिसमें मंगल सुत्र एवं पायल आरोपीयो से बरामद किये गये तथा आरोपी रवि पवार से घटना में प्रयुक्त हथोडी एवं आरोपी मदन सेन से लोहे का खलबत्ता बरामद किया गया है । उक्त प्रकरण में आरोपी ( 1 ) रवि पिता स्व.सुरेन्द्र पवार उम्र 25 साल निजलाराम मंदिर के पास कामथ मुलताई ( 2 ) दिलीप पिता वामनराव पाटील उम्र 30 साल निवासी परसोडी ( 3 ) , मदन पिता नौनेलाल सेन उम्र 37 साल निवासी ग्राम बसोन पोस्ट पाने थाना बन्डा तहसील बन्डा जिला सागर हाल जलाराम मंदिर कामथ मुलताई को उक्त हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाता है । उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी निरी , श्री सुरेश सोलकी , सायबर टीम उनि राजेन्द्र राजवशी , उनि . अनिल राहोरिया , उनि . उत्तम मस्तकार उनि.बसंत अहके सउनि.एम.एल. गुप्ता , प्रआर . 411 नीलेश सोनी , प्रआर , 239 मेजरसिह मर्सकोले , प्रआर , 485 रामानंद धुर्वे महिला प्रआर .231 पुष्पा धुर्वे , आर , 437 रोहित 435 गजराज 454 संतराम 256 मिथलेश एवं सायबर टीम आर , राजेन्द्र धाडसे दीपेन्द्रसिह , बलराम की विशेष भूमिका रही ।