एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर शुरू होगा गेहूं उपार्जन
बैतूल, 30 मार्च 2021रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की कार्यवाही एक अप्रैल 2021 से 15 मई 2021 तक की जा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु जिले में कुल 44 हजार 830 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 16 हजार किसानों द्वारा अधिक पंजीयन कराया गया है। जिले में गेहूं उपार्जन हेतु कुल 92 केन्द्रों का निर्धारण कर स्थापना की गई है, जहां उपार्जन कार्य किया जाएगा।
इस वर्ष जिले की कृषि साख सहकारी संस्थाओं के अतिरिक्त 8 महिला स्व सहायता समूहों, दो गोदाम संचालक तथा एक कृषक उत्पादक संगठन को उपार्जन कार्य दिया गया है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 13 नवीन केन्द्र खोले गए हैं। जिले में लगभग दो लाख मे. टन गेहूं उपार्जित होने की संभावना है। उपार्जित गेहूं के परिवहन एवं भण्डारण हेतु समुचित व्यवस्था की गई है। जिले में उपलब्ध भण्डारण क्षमता का उपयोग करने के पश्चात् अतिरिक्त मात्रा अंतर्जिला परिवहन के माध्यम से अन्य जिले में भेजने की कार्ययोजना तैयार की गई है। एक अप्रैल से अपनी उपज उपार्जन केन्द्र पर लाने हेतु किसानों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर शासन एवं समिति से एसएमएस जारी किए गए हैं। जारी एसएमएस में उल्लेखित दिनांक को किसान द्वारा अपनी उपज विक्रय की जा सकती है। जारी किए गए एसएमएस की वैधता 7 दिवस रहेगी, जिसमें भी किसान अपनी उपज बिक्री कर सकते हैं। जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त हुए हैं, उनसे निर्धारित दिनांक को ही अपनी उपज विक्रय करने हेतु भेजने की अपेक्षा की गई है।