खबरें

विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   King Today News को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425
Breaking News
Loading...

दानदात्री मॉं जयवंती हाक्सर की पुण्यतिथि पर जे.एच.कॉंलेज मे होंगे विभिन्न कार्यक्रम विधायक निलय डागा रहेंगे उपस्थित.

शासकीय जयवंती हॉक्सर (अग्रणी) महाविद्यालय बैतूल में शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायी दानदात्री मॉ जयवंती हॉक्सर की 53 वीं पुण्यतिथि पर कॉंलेज प्रबंधन द्वारा कॉंलेज परिसर मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है जिसमे प्रातः 11 बजे मॉ जयवंती की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पण के पष्चात कॉंलेज के सेवा निवृत्त प्राध्यापकों का सम्मान, भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्षों का सम्मान एवं प्रतिभावान छात्रों को जयवंती छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जावेंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. विधायक निलय डागाजी बैतूल एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय जयवंती हॉक्सर (अग्रणी) महाविद्यालय बैतूल होंगे।  इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राध्यापक- प्रो.के.के. चौबे, प्रो. के.के. हलदार, प्रो. मणी वर्मा, प्रो. पी. सप्तपुत्रे, प्रो. एम. पाराशर, प्रो. एस.बी. हसन, प्रो. के.आर. मगरदे, प्रो. एस.के. शुक्ला, प्रो. आर.जी. वर्मा, प्रो. जी.एस. राठौर, प्रो. आर.डी. डहेरिया, प्रो. आर.जी. पाण्डे, प्रो. जे.आर. कोरी, प्रो. शंकरप्रसाद श्रीवास्तव, प्रो. पी.राव, प्रो. एम.पी. द्धिवेदी, प्रो. डॉ. उषा द्धिवेदी, प्रो. डॉ. यशपाल मालवीय, प्रो. डॉ. यू.के.यू.एल., प्रो. डॉ. वामनकराव वातकर, प्रो. डॉ. एस.के. उपाध्याय, प्रो. डाू. सुभाष लव्हाले, प्रो. डॉ. सतीश जेन, प्रो. डॉ. पी.के. मिश्रा तथा भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष-श्री श्याम अग्रवाल, श्री राजकुमार वर्मा, श्री अभय गर्ग, श्री अशोक सरसोदे, श्री प्रकाश आमलेकर, श्री सुभाष आहुजा, श्री बंशीलाल पॅंवार, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री अजय मिश्रा, डॉ. श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी, श्री जगेन्द्र तोमर, श्री शिवपालसिंह राजपूत, श्री विभाषवर्धन पाण्डे, श्री संजय चौरसिया, श्री रश्मिदास, श्री ब्रजेश पाल, श्री अंशु सॉवरकर, श्रीमति अनुराधा देशमुख (धाड़से), श्री गौरव वर्मा, श्री रेवाराम रावत, श्री वैभव मालवीय, श्री विकास अतुलकर, शिखा उदयपुरे, माधुरी दुबे, श्री कांतू प्रजापति एवं नेहा शर्मा का सम्मान किया जावेगा। कार्यक्रम में जयवंती छात्रवृत्ति हेतु कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्रों को राशि 1000/' रूपये प्रति छात्र की दर से प्रदाय की जावेंगी। वर्ष 2018 हेतु छात्र- कु. रूक्मणी बिंझाड़े (बी.ए. तृतीय वर्ष-संस्कृत), कु. श्वेता अग्रवाल (बी.काम. तृतीय वर्ष-वाणिज्य), कु. विद्या पाल (बी.एस.सी. तृतीय वर्ष-गणित). वर्ष 2019 हेतु- धनराज गोहिते (बी.ए. द्वितीय वर्ष-संस्कृत), कु. उर्वशी तोमर (बी.कॉम द्वितीय वर्ष-वाणिज्य) तथा उमेश (बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष-गणित). वर्ष 2020 हेतु- कु. अलका इरपाची (बी.ए. प्रथम वर्ष-संस्कृत), कु. मुस्कान शर्मा (बी.कॉम प्रथम वर्ष-वाणिज्य) तथा देवेन्द्र सॉहू (बी.एस.सी. प्रथम वर्ष-गणित) को जयवती छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जावेगा।