यूरिया की 2641 मे.टन की रेक बैतूल पहुंची
प्रथम छिडक़ाव के लिए जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता
जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 13 दिसंबर को आईपीएल कंपनी की 2641 मे.टन यूरिया की रेक बैतूल पहुंची है। जिसमें शासन के निर्देशानुसार 80 प्रतिशत् सहकारिता क्षेत्र में एवं 20 प्रतिशत् निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को यूरिया वितरण किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने बताया कि जिले में रबी सीजन 2019 में अब तक कुल पांच रेक 10944 मे.टन यूरिया प्राप्त हुआ है। आगामी 15 दिनों में तीन फुल रेक लगभग 8500 मे.टन जिले में शीघ्र पहुंचने वाली है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम छिडक़ाव के लिए जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। श्री ठाकुर ने किसानों से कहा है कि वे यूरिया न मिलने की चिंता न करें एवं भय का बाजार न बनने दें।