मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि 06 दिसंबर शुक्रवार को राज्य स्तरीय अधिकारियों के दल में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला एवं उप संचालक भोपाल डॉ. सुधीर जैसानी द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के अंतर्गत विकासखंड शाहपुर अंतर्गत ग्राम आरोग्य केन्द्र पोलापत्थर एवं पावरझंडा का निरीक्षण किया गया। अधिकारीद्वय द्वारा हेडकाउंट सर्वे देखा गया, पोलापत्थर की एएनएम श्रीमती श्यामकला उइके एवं पावरझंडा की एएनएम श्रीमती सजवंती मर्सकोले का रिकार्ड चैक किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदाय किये गए।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा वेक्सीन की उपलब्धता, बच्चों की ड्यू लिस्ट, माईग्रेशन वाले परिवारों की जानकारी, टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों की जानकारी, स्कूली बच्चों को राजदूत एवं चैम्पियन बनाये जाने, उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं आदि के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही ग्राम आरोग्य केन्द्र में मिल रही सुविधाओं की जानकारी उपस्थित हितग्राहियों से ली गई, उनसे आयरन एवं कैल्शियम की टैबलेट का महत्व एवं उपयोग जाना, पौष्टिक भोजन की समझाईश दी तथा अपूर्ण टीकाकरण पूर्ण किये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट, खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर डॉ. शैलेन्द्र साहू, विकासखंड के बीईई, बीपीएम, बीसीएम उपस्थित रहे। अधिकारीद्वय द्वारा विकासख्ंाड घोडाडोंगरी के अंतर्गत ग्राम आरोग्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया।