खबरें

विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   King Today News को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425
Breaking News
Loading...

नेशनल लोक अदालत आयोजित बैतूल



बैतूल
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 14 दिसंबर शनिवार को जिला मुख्यालय बैतूल सहित तहसील मुलताई, आमला, भैंसदेही के न्यायालय में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। 
जिला न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत का जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमरनाथ द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आरके गर्ग, अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी तथा पक्षकारगण उपस्थित रहे। इस दौरान मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया एवं जिला मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई। इस अवसर पर न्यायाधीशगण द्वारा न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
नेशनल लोक अदालत हेतु सिविल न्यायालयों के कुल 22 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिला मुख्यालय बैतूल, तहसील मुलताई, आमला, भैंसदेही के न्यायालय द्वारा आपराधिक, सिविल, क्लेम, चेक बाउंस एवं अन्य प्रकृति के कुल 2104 प्रकरण रखे गए।
 जिला मुख्यालय बैतूल में 217 तथा तहसीलों में 116 प्रकरण, कुल 333 प्रकरण निराकृत किए गए, जिनमें 902 व्यक्ति लाभान्वित हुए एवं 3 करोड़ 21 लाख 79 हजार 375 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। समस्त प्रकार के प्री-लिटिगेशन प्रकरण (जल, सम्पत्तिकर, विद्युत एवं बैंक) कुल 5594 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से कुल 914 प्रकरण निराकृत हुए एवं 44 लाख 10 हजार 460 रूपए का अवार्ड पारित किया गया।
इसी तरह सभी प्रकार के कुल 1247 प्रकरण निराकृत हुए तथा कुल अवार्ड 3 करोड़ 65 लाख 89 हजार 835 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। माह सितंबर 2019 में आयोजित लोक अदालत में कुल 224 प्रकरण निराकृत किए गए थे।