खबरें

विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   King Today News को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425
Breaking News
Loading...

जय जगत पद यात्रा बैतूल पहुंची


जय जगत पदयात्रा का बैतूल जिले में आगमन
विधायक श्री भलावी एवं सीईओ जिपं श्री त्यागी ने ग्राम भांडवा में किया स्वागत
बैतूल, 22 दिसंबर 2019
एकता परिषद् संस्थापक एवं प्रसिद्ध गांधी विचारक श्री पी. वी. राजगोपाल के नेतृत्व में 02 अक्टूबर 2019 गांधी समाधि राजघाट से शुरू पदयात्रा  22 दिसंबर को बैतूल जिले में प्रवेश किया। इस दौरान जिले के सीमावर्ती विकासखण्ड भीमपुर के ग्राम भांडवा में विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दिन यात्रा भांडवा से मोतीपुर, सिंगरवाड़ी, गोदना, चंडी दरबार होकर बालाजी कॉलेज चिचोली में रात्रि विश्राम करेगी। यह यात्रा 23 दिसंबर को खेड़ीसांवलीगढ़, 24 एवं 25 दिसंबर को जैन दादावाड़ी बैतूल, 26 दिसंबर को खण्डारा, 27 दिसंबर को आमला, 28 दिसंबर को रम्भाखेड़ी, 29 दिसंबर को मुलताई, 30 दिसंबर को चिखलीकलां एवं 31 दिसंबर को दुनावा होते हुए 01 जनवरी 2020 को छिंदवाड़ा जिले के मैनीखापा पहुंचेगी।



वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए है जय जगत 2020 यात्रा 

----------------------------------
न्याय और शांति दो मजबूत स्तंभ हैं, जिसे अपनाने के बाद ही दुनिया को बेहतर बनाया जा सकता है। इसलिए वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए विश्व स्तर पर जय जगत यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में शामिल शांति दूत एक बार फिर बा-बापू के विचारों के साथ शांति और न्याय का संदेश देने के लिए निकल चुके हैं। आज गांधीवादी विचारों को पूर्ण रूप से अपनाने की जरूरत है, क्योंकि इसी से समता आधारित शांतिपूर्ण समाज बनाया जा सकता है। 
एकता परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनीष कुमार ने बताया कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट से शुरू हुई जय जगत 2020 यात्रा हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कई स्थानों से होते हुए मध्यप्रदेश में है। यात्रा के दरम्यान हर जगह शांति दूतों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। पुलिस, प्रशासन, बौद्धिक समुदाय एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इस यात्रा का स्वागत किया जा रहा है और यात्रा के उद्देश्यों के साथ वे अपने को जोड़ते हुए अहिंसा एवं न्याय के प्रति प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। यात्रा में 10 देशों के शांति दूत शामिल हैं।
यात्रा की अगुवाई कर रहे एकता परिषद के संस्थापक प्रसिद्ध गांधीवादी श्री राजगोपाल पी.व्ही. का कहना है कि हमारे जीवन के हर पहलू में अहिंसा के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए। अहिंसा का मतलब हर तरह की हिंसा से मुक्ति के साथ-साथ हमारे व्यवहार में परिवर्तन लाना है। सामूहिक अहिंसा का मतलब समाज और राज्य के स्तर पर गरीबों एवं वंचितों को न्याय मिलना है। समाज एवं राज्य में शोषण आधारित व्यवस्था में अहिंसा नहीं हो सकती है, इसलिए व्यवस्था को गांधी जी के विचारों के अनुरूप परिवर्तित करना होगा। गांधीवादी नजरिए से विकास करने पर प्रकृति के प्रति हम अहिंसा का बर्ताव कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक शांति एवं न्याय के लिए बा-बापू यानी महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जय जगत 2020' यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा दुनिया के कई देशों से होते हुए अगले साल 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय जिनेवा पहुंचेंगी, जहां 25 से 2 अक्तूबर के दरम्यान शांति एवं न्याय के लिए समर्पित हजारों लोगों का समागम होगा। भारत की यात्रा में 50 पदयात्री लगातार साथ चल रहे हैं, जिसमें 10 देशों के शांति दूतों सहित शहरी युवा एवं ग्रामीण समुदाय के नेतृत्वकारी लोग शामिल हैं। भारत में इस यात्रा का समापन सेवा ग्राम, वर्धा, महाराष्ट्र स्थित गांधी आश्रम में होगी, जहां भारत में यात्रा के समापन पर बा-बापू की 150वीं एवं आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शांति महासभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यात्रा अन्य देशों के लिए रवाना हो जाएगी।