दावे-आपत्तियां आमंत्रित
बैतूल,
जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में पट्टा वितरण करने हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 31 दिसंबर 2014 की स्थिति में निवासरत व्यक्तियों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन नगरपालिका परिषद् मुलताई एवं आमला तथा नगरपरिषद् आठनेर एवं भैंसदेही द्वारा संबंधित तहसील/नगरपालिका एवं कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया है। जिस किसी को भी सूची के अवलोकन के पश्चात् दावे-आपत्ति हो, वे संबंधित अनुविभागीय राजस्व के कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत कर सकते हैं। उसके पश्चात् अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।