बैतूल अजाक थाना को मिली बड़ी सफलता 2007 का आरोपी को रातीबड़ भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया श्री मोती राम कुशवाह डीएसपी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक अयूब अली जगताप सुभाष की टीम तैयार कर रातीबड़ भोपाल भेजी गई जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर बैतूल न्यायालय में पेश किया गया ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी श्री मोतीराम कुशवाह डीएसपी बैतूल के मार्गदर्शन में पूर्व में फरारी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया