''विश्व मधुमेह दिवस का किया जायेगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजन''
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जी0सी0 चौरसिया ने बताया कि, कल दिनांक 14.11.2019 दिन गुरूवार को जिला चिकित्सालय बैतूल में प्रातः 9 बजे से मधुमेह अवेयरनेस वॉक का आयोजन किया जायेगा । यह वॉक जिला चिकित्सालय से होकर बस स्टेंड, लल्ली चौक, कलेक्ट्रेट होते हुये जिला चिकित्सालय बैतूल में समाप्त होगी। प्रातः 10 बजे से मधुमेह रोग निदान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बैतूल में किया जायेगा। शिविर में मधुमेह रोग के अतंर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ब्लड शुगर (रक्त में शर्करा की मात्रा) की जांच की जाकर परीक्षण एवं उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। डॉ0 जी0सी0 चौरसिया ने मधुमेह रोग से ग्रसित एवं संभावित मरीजों से उक्त शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है।